Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

असरानी के बाद फिल्म इंडस्ट्री को फिर झटका, दिग्गज सिंगर का निधन

Singer and actor Rishabh Tandon passes away

Singer and actor Rishabh Tandon passes away

फिल्म इंडस्ट्री से एक शोक भरी खबर आ रही है। सिंगर और अभिनेता ऋषभ टंडन (Rishabh Tandon), जिन्हें फकीर के नाम से भी जाना जाता है का निधन हो गया है। इसका क्या कारण था इस बारे में अभी जानकारी नहीं है लेकिन खबरों के मुताबिक उन्हें दिल का दौरा पड़ा है।

पैपराजी पेज विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर साझा की। पोस्ट के अनुसार, ऋषभ अपने परिवार से मिलने दिल्ली गए थे, तभी यह हादसा हुआ। उनके एक करीबी दोस्त ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से कलाकार का अचानक निधन हो गया।

ऋषभ टंडन (Rishabh Tandon) मुंबई के एक सिंगर, कंपोजर और एक्टर हैं। वे अपने शांत स्वभाव और संगीत के प्रति गहरे प्रेम के लिए जाने जाते थे। एक्टर का शिव के प्रति गहरा प्रेम है और उनका इंस्टाग्राम बायो इसी बात को कहता है। उन्होंने लिखा, ‘एक आस्तिक, शिव की ऊर्जाओं से ओतप्रोत।

ऋषभ (Rishabh Tandon) के प्रोजेक्टस की बात करें तो उन्होंने “फकीर – लिविंग लिमिटलेस” और “रश्ना: द रे ऑफ़ लाइट” जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। संगीत के अलावा, ऋषभ जानवरों के प्रति अपने लगाव के लिए भी जाने जाते थे। वह अपनी पत्नी के साथ मुंबई में रहते थे और घर पर कई बिल्लियां, कुत्ते और पक्षी पाले हुए हैं। उनका इश्क फकीराना गाना काफी हिट हुआ था।

Exit mobile version