Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नहीं रहे बॉलीवुड सिंगर केके, लाइव कॉन्सर्ट के दौरान आया हार्ट अटैक

KK

KK

मुंबई। मशहूर सिंगर केके (KK) उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का निधन हो गया है। वे कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे। लेकिन कॉन्सर्ट के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी और वे गिर गए। उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 53 साल की उम्र में केके दुनिया को अलविदा कह चले गए।

शुरुआती जानकारी जो मिल रही है उसके मुताबिक केके (KK) का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ है। लेकिन अभी डॉक्टर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। उनकी माने तो पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

सिद्धू मूसेवाला के 19 साल के फैन ने की ख़ुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर

केके (KK) बॉलीवुड के आला दर्जे के सिंगर थे जिन्होंने कई भाषाओं में गाना गाया है और जिनकी सुरीली आवाज ने सभी के दिल पर हमेशा राज किया। 90 के दशक में ‘यारो’ गाने से बुलंदियों की सीढ़ियां चढ़ने वाले केके ने रोमांटिक से लेकर पार्टी सॉन्ग तक सब गाया है। लेकिन अब उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है।

 

Exit mobile version