नई दिल्ली| सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के नए गाने का पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसने ‘इंडियन आइडल’ के को-जज विशाल ददलानी को कन्फ्यूज कर दिया है। दरअसल, कई दिनों से नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी की चर्चाएं हो रही हैं।
हाल ही में नेहा और रोहनप्रीत ने अपना रिलेशनशिप स्टेटस भी एक-दूजे संग कन्फर्म किया है। म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने उनके लेटेस्ट पोस्टर पर कॉमेंट करके पूछा है कि नेहा तुम रोहनप्रीत से शादी कर भी रही हो, साफ-साफ बताओ।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी : इस साल पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, ये है वजह
विशाल ददलानी लिखते हैं, “अरे, मैं अब फिर से कन्फ्यूज हो गया। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह, तुम्हारी शादी हो रही है या यह पोस्टर नई फिल्म या गाने का है? साफ-साफ बताओ तुम दोनों। कपड़े सिलवाने हैं या डाउनलोड/स्ट्रीम/लाइक/शेयर करना है?” फैन्स कॉमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि विशाल सर को तो पता होना चाहिए, आखिर वह नेहा के भाई जो हैं।
बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत का वीडियो सॉन्ग ‘नेहू द व्याह’ 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। नेहा कक्कड़ ने वीडियो सॉन्ग का ऑफिशियल पोस्टर जारी किया, जिसमें उनके साथ रोहनप्रीत सिंह बैठे नजर आए। पोस्टर में नेहा पिंक कलर के सूट में दिख रही हैं। वहीं, रोहन व्हाइट कुर्ता-पयजामा में नजर आ रहे हैं। पोस्टर के ऊपर लिखा है ‘नेहू दा व्याह’। वहीं, नीचे की ओर लिखा है ‘नेहा कक्कड़ वेड्स रोहनप्रीत सिंह।’