आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का 19वां मुकाबला चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेला जा रहा हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों में दो-दो बदलाव हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में मोईन अली फिट नहीं हैं उनकी जगह ब्रावो को और लुंगी एनगिड़ी के स्थान पर इमरान ताहिर को जगह मिली है।
वहीं रॉयल चैलजर्स बैंगलोर की तरफ से रिचर्डसन की जगह डेनियल क्रिस्टियन और शाहबाज की जगह नवदीप सैनी खेलते हुए नजर आएंगे। बैंगलोर के लिए देवदत्त पडिकल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि वो 15 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। कोहली 7 गेंद में 8 रन ही बना सके। ग्लेन मैक्सवेल ने 15 गेंद में 22 रन बनाए।
विराट की सेना पर भारी पड़ी धोनी की अनुभवी टीम
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 191 रन बनाए हैं। जडेजा ने पारी के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल को 5 छक्के लगाते हुए 37 रन बटोरे। फाफ ने चेन्नई की ओर से 50 रन बनाए। जडेजा ने 28 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। रैना 24 रन बनाकर आउट हुए।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का किया फैसला
चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। टीम ने 8 ओवर में 68 रन बना लिए हैं. गायकवाड़ 33 रन बनाकर आउट हुए। फाफ 50 रन बनाकर खेल रहे हैं।