Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर रविंद्र जडेजा ने अपने नाम दर्ज किया एक अनोखा रिकॉर्ड

Sir Ravindra Jadeja

Sir Ravindra Jadeja

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन के 20वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हो रहा है। मैच में चेन्नई की टीम की पकड़ पूरी तरह बनी हुई है और टीम इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया।

एक बार फिर चला धवन का बल्ला, दिल्ली कैपिटल्स को मिली तूफानी शुरुआत

मैच में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 192 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान टीम के लिए बाएं हाथ के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली। जडेजा की यह पारी इस कारण भी यादगार रही की उन्होंने 20वें ओवर में हर्षल पटेल की 6 गेंदों पर कुल 37 रन बटोरें। इसी के साथ जडेजा ने अपने नाम एक अनोखे रिकॉर्ड को कायम कर लिया है।

विराट की सेना पर भारी पड़ी धोनी की अनुभवी टीम

बता दे जडेजा दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने एक ओवर में बल्ले से 36 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 36 रन खर्च भी किए है। जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में आज एक ओवर में 37 रन बनाए। इससे पहले साल 2010 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के पिटवाए थे। हालांकि यह 6 गेंद एक ही ओवर में नहीं आई थी। जडेजा के खिलाफ पहले 3 छक्के डेविड वॉर्नर ने बनाए थे तो वहीं बाद के 3 छक्के शेन वॉटसन ने जमाए थे।

 

Exit mobile version