Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लॉर्ड्स में सिराज ने रचा दिया इतिहास, तोड़ा कपिल देव का 39 साल पुराना रिकॉर्ड

mohammad siraj

mohammad siraj

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में 8 विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सिराज पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स पर 8 विकेट लिए।

कपिल देव ने साल 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 8 विकेट लिये थे।

इसके अलावा भारतीय टीम की लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर यह महज तीसरी जीत थी। भारत ने इस मैदान पर 19 में से 12 टेस्ट मैच गंवाए हैं, वहीं 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली एशियाई टीम पाकिस्तान है जिसने इस मैदान पर 5 मैच जीते हैं, जबकि 4 में उसे हार मिली है।

बता दें कि भारत ने खेल के पांचवें दिन इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 120 रनों पर ढेर हो गई।

Exit mobile version