Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवती की गला रेतकर हत्या करने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार

murder

murder

सहारनपुर। थाना नागल क्षेत्रान्तर्गत युवती की दिनदहाड़े हत्या किए जाने का पुलिस ने खुलासा कर दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। घटना के पीछे युवती की किसी ओर से शादी तय होना माना जा रहा है।

विगत दिवस थाना नागल क्षेत्रान्तर्गत एक युवक द्वारा दिनदहाड़े युवती की सरेराह चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी आकाश तोमर ने शीघ्र ही घटना का अनावरण किए जाने के निर्देश दिये थे। इसके चलते थाना नागल पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने हत्या की घटना के नामजद दो हत्यारोपितों को मात्र कुछ ही घन्टों में गिरफ्तार कर लिया।

घटना की तहरीर विकास कुमार पुत्र बोबी निवासी रेलवे रोड ग्राम मीरपुर मोहनपुर थाना नागल में दी थी और बताया था कि उसकी बहन दीपा की अभियुक्त अनुज पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम भूरी बांस थाना नकुड ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद थाना नागल में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

थाना नागल पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम के अथक प्रयासों से उक्त घटना में दो अन्य अभियुक्त विशाल पुत्र नीटू निवासी ग्राम खालिदपुर थाना गंगोह सहारनपुर व शिवा पुत्र नामालूम निवासी ग्राम खालिदपुर थाना गंगोह, सहारनपुर के नाम प्रकाश में आये, जिनमें से नामजद दो हत्यारोपी अनुज पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम भूरी बांस थाना नकुड जनपद सहारनपुर व विशाल पुत्र नीटू निवासी ग्राम खालिदपुर थाना गंगोह सहारनपुर को ग्राम खजूरवाला रोड हनुमान मंदिर के पीछे से गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से 01 अदद आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया है।

पूछताछ करने पर अभियुक्त अनुज ने बताया कि घटना के समय उसके साथ विशाल व शिवा भी थ। दीपा से रिश्तेदारी होने के नाते मेरी उससे काफी समय से मित्रता थी। जब मुझे पता चला कि माह मार्च में दीपा के परिजनो ने उसकी शादी बागपत में तय कर दी है, जिससे मुझे काफी गुस्सा आया, जिस कारण उसने अपने दो साथियो के साथ योजना बनाकर शिवा की बिना नम्बर की बाईक से नागल आकर दीपा की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी।

Exit mobile version