उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के के शिकारपुर कस्बे में एक सिरफिरे ने अपनी पत्नी और दो पुत्रियों की हथौड़ा मार कर हत्या कर दी जबकि एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बुधवार को बताया कि कस्बा शिकारपुर के बार खंबा रोड अम्बेडकर नगर निवासी सईद अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इसी बात को लेकर आये दिन दंपत्ति के बीच झगड़ा होता था।
बीती रात उसने इसी बात को लेकर फिर झगड़ा किया। परिजनों द्वारा अपनी सफाई देने पर वह अधिक उत्तेजित हो गया और पत्नी और तीनों पुत्रियों पर लोहे के हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई भी बदलाव, चेक करें अपने शहर के रेट
उन्होने बताया कि हथौड़े की मार से घायल विवाहिता और उसकी तीन पुत्रियों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। तीसरी पुत्री की हालत गम्भीर बनी हुई है। आरोपी सईद मेंटल के नाम से कस्बे में प्रचलित है जिसकी तलाश कर जा रही है।