Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिरफिरे आशिक ने छात्रा के चेहरे पर किया ब्लेड से हमला

A family troubled by land dispute attempted suicide

A family troubled by land dispute attempted suicide

लखनऊ में गुरुवार को एक सिरफिरे आशिक ने एक छात्रा के चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। उसने छात्रा के चेहरे पर कई वार किए। बुरी तरह जख्मी छात्रा को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे एकतरफा प्रेम की बात सामने आई है। जानकीपुरम थाने की पुलिस आरोपी युवक को तलाश कर रही है।

लखनऊ के जानकीपुरम सेक्टर-6 में रहने वाली पीड़िता, ग्रेजुएशन की छात्रा है। पुलिस के मुताबिक छात्रा ने बताया कि वह दोपहर को किसी काम से घर के बाहर निकली थी। घर के गेट पर पहुंचते ही एक युवक दौड़ कर आया और बोला तुम मेरी नहीं, तो किसी की नहीं हो सकती।

छात्रा के मुताबिक इतना कहकर युवक ने उसके चेहरे पर ब्लेड से कई वार किए। तेज दर्द व जलन के चलते छात्रा अपना चेहरा पकड़कर जमीन पर बैठ गई। उसके मुताबिक ऐसा लग रहा था कि किसी ने चेहरे की खाल निकाल ली हो। चीखें सुनकर परिजन घर से निकल आए और उसे अस्पताल ले गए।

आर्यन खान समेत सभी 8 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

छात्रा ने पुलिस को बताया कि जब युवक ने जेब से कुछ निकाल कर चेहरे पर हमला किया तो वह तेजाब होने के डर से सहम गई। वह कुछ करती, इससे पहले युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया।

छात्रा के आस-पड़ोस के लोगों का मानना कि घटना के पीछे इलाके का ही शुभम राज हो सकता है। शुभम की पीड़िता से पहले दोस्ती थी और आजकल अनबन चल रही थी। हालांकि, पुलिस के सामने छात्रा ने फिलहाल युवक को पहचानने से इंकार कर दिया है।

जानकीपुरम पुलिस के मुताबिक घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना में शुभम नाम के युवक का नाम आया है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

Exit mobile version