बागपत। बालैनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो मुस्लिम बहनों पर एसिड डालने की घटना सामने आयी है। दोनों बहनों को पिलाना सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बड़ी बहन की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
बालैनी थाना क्षेत्र के रोशन गढ़ गांव में मंगलवार की सुबह दो मुस्लिम बहनों पर गांव के ही एक युवक ने एसिड डाल दिया। आरोपी युवक, युवतियों को काफी समय से परेशान कर रहा था। मंगलवार को घर के बाहर निकली दोनों बहनों पर मौका पाते ही युवक एसिड डालकर फरार हो गया। दोनों बहनों के ऊपर एसिड डालने से झुलस गई।
बड़ी बहन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिस को पिलाना सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। दोनों बहनों का इलाज पिलाना सीएचसी पल चल रहा है। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बड़ी बहन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
थाना प्रभारी बालैनी का कहना है कि युवक फरार है पुलिस की दो टीमें आरोपी की तलाश में लगाई गई है।