Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीसैब आज जारी करेगा स्पेशल राउंड का फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

JOSA CSAB

JOSA CSAB

नई दिल्ली| आईआईटी में प्रवेश पूरे होने के बाद एनआईटी, ट्रिपल आईटी सहित केंद्रीय तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए स्पेशल राउंड के तहत सीट अलॉटमेंट के लिए काउंसलिंग ( CSAB 2020 Special round for NIT, IIIT , GFTI ) की प्रक्रिया जारी है।

सेंट्रल सीट अलोकेशन बोर्ड (सीसैब) की ओर से पहले स्पेशल राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट आज जारी होगा। खाली सीटों पर एडमिशन के लिए यह प्रकिया चल रही है। परीक्षार्थी अपना सीसैब स्पेशल राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (CSAB special round seat allotment results) पोर्टल csab.nic.in पर जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से देख सकेंगे।

कोविड-19 के कारण गुजरात में स्कूल खोलने का फैसला वापस

सीसैब स्पेशल राउंड रजिस्ट्रेशन, फीस का भुगतान और च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 19 नवंबर तक थी लेकिन इसे आगे बढ़ाकर 20 नवंबर शाम 5 बजे तक कर दिया गया। वैसे तो रिजल्ट का समय 20 नवंबर शाम 5 बजे तय किया गया था लेकिन लॉकिंग का समय बढ़ने के कारण रिजल्ट की घोषणा में आज देरी हो सकती है।

ऑप्शन ऑनलाइन रिपोर्टिंग 23 नवंबर तक की जा सकेगी। सीसैब स्पेशल राउंड 2 अलॉटमेंट 25 नवंबर से शुरू होगा।

Exit mobile version