नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में बहन और उसके नवजात बच्चे की देखभाल करने आई युवती के साथ जीजा द्वारा ही नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म (Rape) करने और पूरी घटना का वीडियो बनाने व ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस मामले में जारचा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र के सिद्धिपुर गांव निवासी अमित राणा की वर्ष 2017 में बुलंदशहर की रहने वाली एक युवती से शादी हुई थी उसकी छोटी बहन का यहां-जाना था। प्रवक्ता के मुताबिक वर्ष 2019 के शुरुआत में बड़ी बहन को बेटा हुआ तो पीडिता बहन की देखभाल करने के लिए सिद्धिपुर आ गई।
उन्होंने बताया है कि आरोप है कि उसी दौरान जीजा ने नींद की गोली खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया और अश्लील वीडियो बना लिया, जिसके आधार पर वह पीडिता को ब्लैकमेल कर नियमित दुष्कर्म करता था। प्रवक्ता ने बताया कि पीडिता की मां नहीं है, जिसकी वजह से वह अपनी आपबीती किसी को नहीं बता सकी।
उन्होंने बताया कि तहरीर के मुताबिक पीडिता ने भाई की शादी होने पर अपनी भाभी को पूरी घटना की जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर शुक्रवार रात थाना जारचा में उसके जीजा अमित राणा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसकी तलाश की जा रही है।