कराची। भारत सरकार ने पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है। इस घटना की वजह से पाकिस्तान से आकर नोएडा में रह रही सीमा हैदर (Seema Haider) चुप्पी साधे हुए है। बावजूद इसके वह सुर्खियों में है। इस समय सीमा हैदर की चर्चा एक वीडियो की वजह से हो रही है। यह वीडियो सीमा हैदर की बहन रीमा हैदर का है और इसे सोशल मीडिया में उसके पहले पति गुलाम हैदर ने अपलोड किया है।
वीडियो में रीमा हैदर रोते हुए सीमा हैदर (Seema Haider) से वतन लौट आने की अपील कर रही है। कह रही है कि ऑपरेशन सिंदूर की वजह से भारत में हालात ठीक नहीं है। ऐसे में बच्चों को लेकर वहां रहना ठीक नहीं। इस वीडियो में वह कह रही है कि वतन लौट आओ तो यहां कोई कुछ नहीं कहेगा, बल्कि गुलाम भाई पहले की ही तरह उसे अपना लेंगे। वीडियो में रीमा कह रही है कि भारत वाले उसे भेजना चाहते हैं, ऐसे में वह क्यों नहीं आ रही है।
सीमा (Seema Haider) की रगों में बसा पाकिस्तान
वीडियो में रीमा अपनी बहन सीमा हैदर को याद दिला रही है कि वह गुलाम की बीवी है और अभी तलाक नहीं हुआ है। इसी वीडियो में रीमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुहार करती है कि सीमा की वतन वापसी में उसकी मदद करें। रीमा ने दावा किया कि भारत में सीमा को डरा धमकाकर झूठ बोलवाया जा रहा है। उससे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए जा रहे हैं, जबकि पाकिस्तान सीमा के रगों में दौड़ रहा है।
पहलगाम के बाद से ही शांत है सीमा (Seema Haider)
बता दें कि सीमा हैदर इन दिनों बिलकुल चुप्पी साधे हुए है। उसकी चुप्पी पहलगाम अटैक के बाद से ही देखी जा रही है। बीते दो हफ्ते से उसने सोशल मीडिया में कोई वीडियो भी अपलोड नहीं किया।
बताया जा रहा है कि पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद खुद सीमा को भी डर सता रहा है कि कहीं उसे पाकिस्तान ना भेज दिया जाए। सीमा हैदर साल 2023 में अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आई थी और उसी समय से यहां नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा की पत्नी बनकर उसके घर में रह रही है।