लखनऊ। व्यापार मंडल अध्यक्ष व पूर्व प्रधान की हत्या का खुलासा करने में मोहनलालगंज पुलिस पांचवें दिन भी खाली हाथ है। मृतक सुजीत कुमार पाण्डेय के आवास पर उनके शोक संतप्त बेटे व परिजनों को हर तरह की मदद देने के लिए गुरुवार को भी राजनीतिक दलों एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर सांत्वना दी और ढांढस बंधाया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान की जघन्य हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मोहनलालगंज पुलिस को सख्त निर्देश दे रखे हैं। इसी क्रम में सर्विलांस सेल, क्राइम ब्रांच सहित कई टीमें हत्यारों को पकड़ने के लिए लगातार जुटी है।
वारदात के पांचवें दिन बड़े बेटे अजय पाण्डेय ने आवास पर मौजूद कहा कि अभी तक पिता के हत्यारों को पकड़ना तो दूर पुलिस कारण तक नहीं पता लगा पाई, ऐसी स्थिति में मेरी व मेरे पूरे परिवार की जान को खतरा है हमारी सरकार से मांग है कि हमें निश्चित अवधि के लिए सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करे तथा सुरक्षा व्यवस्था में और सुरक्षाकर्मियों को शामिल किया जाय। बेटे अजय पाण्डेय ने कहा हमारी सुरक्षा में जो सुरक्षाकर्मी तैनात उससे हम संतुष्ट हैं।
अमौसी एयरपोर्ट से 38 लाख से अधिक सोना बरामद, यात्री गिरफ्तार
इसके अलावा अजय ने यह भी प्रदेश सरकार से मांग की कि उसके पिता की हत्या की जांच एसआईटी गठित कर की जाए जिससे हत्या की साजिश का खुलासा हो और हत्यारों को पकड़कर फांसी की सजा दी जाए। गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मोहनलालगंज स्थित स्वर्गीय पांडे के आवास पर पहुंच कर उनके बेटे अजय पांडे से मिल कर सांत्वना दी और दुख की घड़ी में ढाढस बंधाया। सतीश चंद्र मिश्रा ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि मृतक के बेटे और परिवारी जनों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए और हत्याकांड के दोषियों को पकड़ कर सजा देकर इसका खुलासा किया जाए
एसआईटी गठित कर हत्या की जांच हो और बढ़ाई जाए परिवार की सुरक्षा…
व्यापार मंडल अध्यक्ष, पूर्व प्रधान व लोकप्रिय वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि साथ ही मोहनलालगंज बार के सदस्य रहे स्व. सुजीत पाण्डेय की बीते रविवार की शाम को बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोलियां मारकर जघन्य हत्या कर दी थी, के बाद पांचवें दिन बड़े बेटे अजय पाण्डेय ने आवास पर मौजूद पत्रकारों से कहा कि अभी तक पिता के हत्यारों को पकड़ना तो दूर पुलिस कारण तक नहीं पता लगा पाई, ऐसी स्थिति में मेरी व मेरे पूरे परिवार की जान को खतरा है हमारी सरकार से मांग है कि हमें निश्चित अवधि के लिए सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करे तथा सुरक्षा व्यवस्था में और सुरक्षाकर्मियों को शामिल किया जाय। बेटे अजय पाण्डेय ने कहा हमारी सुरक्षा में जो सुरक्षाकर्मी तैनात उससे हम संतुष्ट हैं। इसके अलावा अजय ने यह भी प्रदेश सरकार से मांग की कि उसके पिता की हत्या की जांच एसआईटी गठित कर की जाए जिससे हत्या की साजिश का खुलासा हो और हत्यारों को पकड़कर फांसी की सजा दी जाए