Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सहकारिता विभाग भर्ती घोटाले में SIT की बड़ी कार्रवाई, 6 FIR दर्ज

Co-operative Department recruitment scam

Co-operative Department recruitment scam

सहकारिता विभाग में भर्तियों में बडे़ पैमाने पर हुई गड़बड़ी के मामले में एसआईटी ने सहकारी संस्थागत सेवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष रामजतन यादव और भंडारण निगम के पूर्व अध्यक्ष ओमकार यादव पर एफआईआर दर्ज की है। रामजतन और ओमकार के साथ ही कई अधिकारियों और कर्मचारियों को भी एसआईटी ने आरोपी बनाया है। एसआईटी ने इस मामले में कुल 6 मुकदमे दर्ज किए हैं।

शासन के निर्देश पर एसआईटी पिछले काफी समय से भर्ती घोटाले की जांच कर रही थी। एसआईटी ने पुख्ता सुबूत जमा करने के बाद 6 मुकदमे दर्ज कराए हैं। इनमें से 5 मुकदमों में रामजतन यादव को आरोपी बनाया गया है।

यूपी राज्य भंडारण निगम में वर्ष 2013 में हुई 69 पदों पर भर्ती में गड़बड़ी पर भंडारण निगम के तत्कालीन एमडी ओमकार यादव, सेवा मंडल के तत्कालीन सचिव भूपेंद्र कुमार, डाटाट्रेक्स कंप्यूटर एजेंसी के संचालक नीलम पांडे और कई अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को नामजद किया गया है। एसआईटी जांच में खुलासा हुआ कि फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर भर्तियां की गई थीं।

देवरिया पहुंचे योगी ने कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, स्वास्थ्यकर्मियों का बढ़ाया उत्साह

2012 से 2017 के बीच 30 पदों के लिए हुई भर्ती में कथित घोटाले में तत्कालीन अध्यक्ष रामजतन यादव, सचिव राकेश कुमार मिश्रा, सदस्य संतोष कुमार, कंप्यूटर एजेंसी एक्सेस टेक्नोलॉजी के राम प्रवेश यादव और अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को नामजद किया गया है। 519 भर्तियों में गड़बड़ी पर तीसरी एफआईआर दर्ज हुई है। चौथी एफआईआर 313 अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट में गड़बड़ी को लेकर है।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटफुट पर आए CM योगी, 40 जिलों का कर चुके दौरा

इसी तरह बाकी दो मुकदमों में भी रामजतन यादव और अन्य को आरोपी बनाया गया है। जांच में सामने आया है कि बिना टेंडर के ही कंप्यूटर एजेंसी को चुना गया जिसने परीक्षा की प्रक्रिया पूरी करवाई थी।

Exit mobile version