Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज रवि योग समेत 4 मंगलकारी संयोग में मनाई जाएगी सीता नवमी

Sita Navami

Sita Navami

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सीता नवमी (Sita Navami) 16 मई को मनाई जाने वाली है। यह त्योहार हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है। इसी दिन जगत जननी माता सीता का प्राकट्य हुआ था। शास्त्रों के अनुसार, राजा जनक को हल चलाते समय माता सीता मिली थीं। उस समय राजा जनक वैदिक यज्ञ कर रहे थे। बाद में माता सीता का विवाह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम से हुआ। इसलिए सीता नवमी (Sita Navami)पर माता जानकी की विशेष पूजा का विधान है।

धार्मिक मान्यता है कि भगवान श्री राम और माता सीता की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। ज्योतिषियों के मुताबिक, सीता नवमी पर कई शुभ योग बनने जा रहे हैं। इन योगों में माता सीता की पूजा करने से कई गुना फल प्राप्त होता है और मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं।

बनने जा रहे हैं ये शुभ योग

ज्योतिषियों के मुताबिक, सीता नवमी (Sita Navami) पर शिव वास योग बन रहा है। नवमी तिथि के समय यह योग बन रहा है। इस दिन भगवान शिव, आदिशक्ति मां गौरी के साथ रहेंगे। इस दौरान माता सीता की पूजा करने से साधक को अनंत फल की प्राप्ति होती है।

इसके अलावा इस दिन रवि योग का भी संयोग बन रहा है। रवि योग शाम 6.14 बजे से अगले दिन 17 मई की सुबह 5.29 बजे तक रहेगा।

वहीं, ध्रुव योग का संयोग सुबह 08:23 बजे तक रहेगा और बालव करण योग शाम 07:33 बजे तक है।

Exit mobile version