Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीतापुर : अदालत परिसर में 26 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, पांच दिन तक कोर्ट बंद

सीतापुर में कोरोना

अदालत परिसर में 26 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

सीतापुर। उत्तर प्रदेश जिला अदालत परिसर में 26 कर्मचारियो के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 11 सितम्बर तक पांच दिन के अदालत बंद रहेगी।

जिला न्यायाधीश कुलदीप कुमार द्वितीय ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो सितम्बर को अदालत परिसर के कर्मचारियों का कोरोना सैंपल लिया गया था।

तमिलनाडु : कोयंबटूर में इमारत गिरी, दो की मौत, राहत एवं बचाव कार्य जारी

जांच रिपोर्ट में 26 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद अदालत परिसर को सेनेटाइजेशन एवं साफ-सफाई के लिए पांच दिन के लिए बदं कर दिया गया है।

गौरतलब है कि सीतापुर जिले में कोरोना की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ी है और रविवार को कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और एक साथ 166 कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में हड़कंप मचा है।

कंगारुओं के खिलाफ मैच जीतने पर भी इंग्लैंड टीम पर रैफरी क्रिस ब्रॉड ने लगाया जुर्माना

इन संक्रमितों में पुलिसकर्मियों के अलावा न्यायालय, बीएसए विभाग, पॉवर कॉर्पोरेशन, स्वास्थ्य विभाग, डाक विभाग और बैंक कर्मी शामिल हैं। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2814 पहुंच गई है।

Exit mobile version