Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेड सिग्नल पार कर गई शिवगंगा एक्सप्रेस, रेलवे विभाग में मचा हड़कंप; ऐसे टला बड़ा हादसा

Sivaganga Express

Sivaganga Express

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन (Sivaganga Express) रेड सिग्नल पार कर गई। इसके बाद ट्रेन करीब 1 किलोमीटर आगे निकल गई। रेलवे प्रशासन ने देखा तो तुरंत ओएचई (Over Head Equipment-Cantilever) की बिजली आपूर्ति बंद की, तब कहीं ट्रेन रुकी। इस घटना से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन और सम्हों रेलवे स्टेशन के बीच की है। यहां ट्रेन संख्या 12559 शिवगंगा एक्सप्रेस (Sivaganga Express) सुबह लगभग 7 बजे रेड सिग्नल पार कर गई। ट्रेन लगभग एक किलोमीटर आगे निकल गई। ट्रेन आगे बढ़ती ही जा रही थी, तभी इलेक्ट्रिक लाइन काटकर उसे रोका गया। ऐसी स्थिति में बड़ा हादसा टल गया।

शिवगंगा एक्सप्रेस (Sivaganga Express) ट्रेन कानपुर से चलकर दिल्ली की ओर जा रही थी। भरथना और सामहों रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन रेड लाइट सिग्नल नंबर 507 को क्रॉस कर गई। जब इस बात का पता चला तो रेलवे अफसरों ने देखा। इस मामले के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। ट्रेन आगे बढ़ती जा रही थी, तभी रेलवे प्रशासन ने ओएचई (Over Head Equipment-Cantilever) की विद्युत आपूर्ति को बंद करके ट्रेन को रोका।

2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है ये बजट: पीएम मोदी

ट्रेन रुकने के बाद रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली। ट्रेन अगर नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद मामले की जांच की गई। इस बीच करीब आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस मामले की जानकारी के बाद इटावा रेलवे स्टेशन से सी एंड डब्ल्यू (Carriage and Wagon) की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। पूरी जांच पड़ताल के बाद ही ट्रेन मौके से रवाना हुई।

Exit mobile version