रायबरेली। पिछले दिनों महराजगंज के पहाड़पुर इलाके में जहरीली शराब कांड के छह आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की सयुंक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जहरीली शराब के छह आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
श्लोक कुमार ने बताया कि केतन प्रधान नामक व्यक्ति हैदरगढ़ के रहने वाले शराब माफिया नवीन जायसवाल के सम्पर्क में था। दोनों ने सांठगांठ कर मिलावटी शराब को बना कर आपूर्ति की थी। इस मामले में इनका साथ राजन ने दिया था। नवीन जायसवाल ने अपने रिश्तेदार संदीप विनय और अनिल तथा अपने मिली मददगार अन्नू वर्मा को इस मिलावटी शराब के स्कैम में यह जहरीली शराब तैयार की थी। मिलावटी शराब की 25 पेटी पहाड़पुर के अनुज्ञापी धीरेंद्र सिंह के और 25 पेटी केतन प्रधान के ठेके पर सप्लाई की गई थी।
गौरतलब है कि बीती 25 जनवरी को इसी शराब के सेवन से करीब नौ लोगो की मौत हो गयी और 30-35 लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि नवीन जायसवाल जो कि इस सिंडिकेट का मुखिया है उसका अवैध शराब बनाने का पुश्तैनी धंधा है और वही इसको वित्तीय और अन्य प्रकार से पोषित करता था। इस पूरे कांड में पहाड़पुर के देशी शराब का अनुज्ञापी धीरेंद्र बहादुर सिंह उसका प्रबन्धक धीरेंद्र सिंह और सेल्समैन राम प्रताप यादव पहले ही पकड़े जा चुके है जबकि आज विनय, अनिल, संदीप, अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ राजन , अजित उर्फ अन्नू, और कुँवर प्रताप सिंह उर्फ केतन गिरफ्तार किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि यह लोग मिलावटी शराब तैयार कर उसे विंडीज़ व अन्य ब्रांड के नाम से नकली रैपर और क्यू आर कोड चिपका कर व्यापक रूप से फर्जीवाड़ा करते थे और बिना टैक्स अदा किए काली कमाई कर रहे थे और शराब के ठेकों पर सप्लाई करते थे। कार्यवाही के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में शराब की बोतलें, नकली रैपर क्यू आर के बंडल और मिलावटी शराब बनाने के समान बरामद हुए है। नवीन अजित अखंड और प्रवीण पुराने हिस्ट्रीशीटर है।
जहरीली शराब कांड की गाज गिरने से आबकारी विभाग के 3 लोग और 6 पुलिस कर्मी निलंबित किये गए। जिला प्रशासन इस स्कैम से जुड़े लोगों पर कठोर कार्यवाही कर रहा है जिसमे इस सिंडिकेट के लोगो की काली कमाई से अर्जित सम्पति को चिन्हित कर उसे कुर्क करने की कार्यवाही भी शामिल है।
इस घटना का मुख्य सूत्रधार नवीन जायसवाल अभी फरार चल रहा है जिसके खिलाफ पुलिस ने 25 हज़ार का इनाम घोषित किया है और उसे भी गिरफ्तार करने की पूरी कवायद चल रही है। गिरफ्तार लोगो पर सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।