Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डकैती डालने वाले हथियार बंद छह बदमाश गिरफ्तार

arrested

arrested

कानपुर। घाटमपुर कोतवाली को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब डकैती डालने वाले छह हथियार बंद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। यह अभियुक्त दूसरी घटना को अंजाम देने जा रहे थे तभी सटीक मुखबिरी के चलते पुलिस पकड़ने में कामयाब रही। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली घाटमपुर के अन्तर्गत आगापुर निवासी शकीला को बंधक बनाकर डकैती डाली गई थी। डकैती के बाद सभी डकैत मोबाइल, नकदी आदि लूटकर फरार हो गये। इस पर शकीला ने थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से पुलिस घटना के खुलासे में जुटी हुई थी।

क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे ने मंगलवार को बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और बराबर चेकिंग अभियान भी चल रहा है। देर रात जब घाटमपुर पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी सूचना मिली कि आगापुर में डकैती डालने वाले डकैत आज फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले हैं। इस पर सर्विलांस की टीम सक्रिय हुई और सर्विलांस टीम के साथ रठिगांव मोड के पास चेकिंग तेज कर दी। कुछ ही देर में एक ओमिनी कार आती दिखी जो पुलिस को देख पीछे भागने की कोशिश करने लगी।

इस पर घेराबंदी करके ओमिनी कार को पकड़ा गया तो उसके अंदर छह हथियार बंद लोग पकड़ में आ गये। उनकी तलाशी से तमंचा, बंदूक और कारतूस, लूटा हुआ मोबाइल, चाकू आदि बरामद हुए और उनसे जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने आगापुर डकैती की घटना को स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सैमुद्दीन नाम का व्यक्ति वादिया शकीला का रिश्तेदार निकला और उसी की मुखबिरी में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम व पता सैमुद्दीन निवासी गजनेर कानपुर देहात, देवी सिंह निवासी गजनेर कानपुर देहात, शालू निवासी नाला रोड थाना बजरिया कानपुर नगर, मुख्तार अहमद महाराजपुर थाना कानपुर नगर, शिवाकांत थाना महाराजपुर और मेहताब थाना कर्नलगंज कानपुर नगर बताया।

Exit mobile version