Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खेत में गोवंश के अवशेष फेंकने के मामले में छह गिरफ्तार

Arrested

arrested

हाथरस। पिछले दिनों थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव सलेमपुर में गोवंश के अवशेष फेंककर माहौल खराब करने की कोशिश करने के मामले में वांछित छह आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इससे पूर्व मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी गोली लगने से घायल हुए थे, जिनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

दो अक्टूबर की रात्रि में थाना सादाबाद क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर के त्यागी कोल्ड के पीछे गोवंश के अवशेष पड़े मिले थे। जिसके सम्बन्ध में पवन जिंदल सह संयोजक हिन्दू जागरण मंच सादाबाद की तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद पर गोवध निवारण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान अलीगढ़ निवासी शाहीदा उर्फ शहीद मलिक, शहजाद, सुभान, आकिल, हाथरस निवासी आदिल व जगदीश के रूप में हुई। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया।

Exit mobile version