Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दोहरे हत्याकांड मामले में फैक्ट्री मालिक समेत छह गिरफ्तार

arrested

arrested

गाजियाबाद। जिले में चार जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा शुक्रवार को स्वाट टीम और टीला मोड़ पुलिस की सयुंक्त टीम ने कर दिया है। इस मामले में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है, जिनमें फैक्ट्री मालिक भी शामिल है। हत्या का कारण दोनों पक्षों के बीच विवाद होना है ।

पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 04 जनवरी को अकेला मोर थाना क्षेत्र के रिश्ता और सिटी गांव के जंगल में कोतवाल पुर गांव निवासी गौरव कसाना एवं दुर्गेश कसाना का शव बरामद हुआ था। गौरव कसाना को दो गोलियां मारी गई थी, जबकि दुर्गेश का गला काटा गया था। पुलिस अधिकारियों ने इस दोहरा हत्याकांड के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया था। जांच कर रही पुलिस अपराधियों तक पहुंच गई और बन्थला नहर व एक अन्य स्थान से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम संजीव,जनक सिंह, पिंटू, वीरेंद्र, सुखबीर और अनुज है। इन आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जनक सिंह और संजीव के खेत में पिंटू केमिकल फैक्ट्री चलाता था। घटना वाली रात को गौरव और दुर्गेश मोटरसाइकिल पर इस फैक्ट्री को बंद कराने के लिए पहुंचे थे। तभी पिंटू ने खेत के मालिक जनक सिंह और संजीव को बुला लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ।

एक पक्ष ने गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि दुर्गेश का गला काट दिया और दोनों के शवों को अलग-अलग जगह फेंक दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक डीबीबीएल बंदूक तमंचे और कारतूस तथा मृतकों की मोटरसाइकिल बरामद की है। एसीपी स्वतंत्र सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे।

Exit mobile version