Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साढ़े तीन लाख लूटकांड का खुलासा, पचीस हजार के इनामी समेत छह गिरफ्तार

arrested

प्रयागराज। एसओजी एवं शिवकुटी थाने की पुलिस ने 8 मार्च को बीर अब्दुल द्वार के पास हुई तीन लाख एकतालीस हजार की लूट का खुलासा करते हुए गुरुवार दोपहर पचीस हजार के इनामी समेत छह लुटेरों को गिरफ्तार (arrested) किया।

टीम ने लुटेरों के कब्जे से एक मोटर साइकिल, एक पिस्टल, दो तमंचा, कारतूस और 36 हजार रूपए बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने गुरुवार शाम बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरिगंज निवासी असलम पुत्र मुख्तार अली, रूबान अहमद पुत्र इम्तियाज, इसी जनपद के कन्धई थाना क्षेत्र के गहरी चक गांव निवासी एजाज अली पुत्र ताजुब अली, और गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के सुमाकरपुर गांव निवासी नवनीत सिंह पुत्र प्रेम नारायण, प्रयागराज जिले के शिवकुटी थाना क्षेत्र के रसूलाबाद निवासी विशाल कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय फूलचन्द्र,कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छोटा बघाड़ा निवासी गौर शर्मा उर्फ बाला पुत्र कृपाशंकर है।

पूछताछ के दौरान रूबान अहमद व एजाज अली ने बताया कि उनका एक गैंग छोटा बघाड़ा में हैं जो पढ़ने वाले छात्रों को पैसे का लालच देकर लूटपाट की घटनाओं को करना एवं वारदात के बाद मुस्लिम हाॅस्टल समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छुपकर रहता है।

लूट की वारदात को अंजाम देकर अपनी शौख पर खर्च करते हैं। पकड़े लुटेरों में रूबान एवं एजाज अली पर पचीस हजार का इनाम का घोषित किया गया है। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version