Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिकी दूतावास पर दागी छह बैलिस्टिक मिसाइलें, कैंपस में लगी भीषण आग

बगदाद। इराक में अमेरिकी दूतावास (US Embassy) कैंपस की ओर कई रॉकेट (Rocket) दागे गए हैं। राकेट दागे जाने के बाद दूतावास के परिसर में आग लगी हुई है। इस्टर्न यूरोपियन मीडिया NEXTA के मुताबिक, एरबिल पर मिसाइल हमला ईरानी क्षेत्र से हुआ था।

इराकी सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने कहा कि शनिवार की देर रात हुए इस हमले में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है और इससे इलाके में भारी नुकसान हुआ है।

अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट से हमला, इलाके में फैली दहशत

कुछ ईरानी समाचार एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि की है कि लंबी दूरी की छह बैलिस्टिक मिसाइलें (ballistic missiles) इराक के एरबिल में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास (us embassy) की ओर दागी गई थीं।

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, 6 फतेह-110 मिसाइलों को संभवत तब्रीज ईरान में खासाबाद बेस से एरबिल की दिशा में लॉन्च किया गया था। उधर, अमेरिकी सेना ने हमले पर तुरंत टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

काबुल में अमेरिकी दूतावास और राष्ट्रपति भवन के पास हुए दो बम धमाके

यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि मिसाइलों को किसने दागा। ईरान ने पिछले सप्ताह सीरिया में एक कथित इस्राइली हवाई हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के दो अधिकारियों की मौत के लिए हाल के दिनों में जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी।

Exit mobile version