Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक खातों से ढाई करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के छह साइबर ठग गिरफ्तार

हापुड़ नगर पुलिस और जनपदीय साइबर सैल ने बैंक खातों से करोड़ों रुपये उड़ाने वाले गिरोह के छह सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके दो साथी 12 सितम्बर को गिरफ्तार किए गए थे।

गिरफ्तार किए गए ठगों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, बायोमैट्रिक डिवाइस, बटर पेपर पर फिंगर प्रिन्ट की प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रतियां, चैक बुक, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बरामद किए हैं। यह गिरोह अब तक 200-250 लोगों को अपना शिकार बना चुका है।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश गोरखपुर और कुशीनगर के रहने वाले हैं। यह गिरोह लगभग आठ माह में दो से ढाई करोड़ की ठगी कर चुका है। गिरफ्तार ठगों के दो अन्य साथी (ग्यासुदीन एवं रहमतउल्ला) 12 सितम्बर को गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनका एक साथी रवि अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

यह गिरोह विभिन्न माध्यमों से आधार कार्ड नम्बर और अंगूठे का प्रिंट प्राप्त कर अंगूठे का फिंगर प्रिंट क्लोन बनवा लेते थे। फर्जी ग्राहक सेवा केन्द्र खोलकर खातों से धनराशि स्थानान्तरित करा लेते थे। स्थानान्तरित की गई धनराशि को अलग-अलग फर्जी खातों में डालकर एटीएम से निकाल लेते है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने के दौरान गिरफ्तार ठगों ने अपने नाम जनपद गोरखपुर निवासी बग्गा उर्फ फखरुद्दीन, अख्तर हुसैन, अनूप सिंह, जीनत और जनपद कुशीनगर निवासी रमन श्रीवास्तव एवं ऋषिकुमार बताए हैं।

गिरफ्तार ठगों से आठ एटीएम कार्ड, आठ मोबाइल फोन, एक बायोमैट्रिक डिवाइस और उसे मोबाइल फोन से जोड़ने वाला एडाप्टर, बटर पेपर पर फिंगर प्रिन्ट की प्रतियां, बैनामे की प्रतियों से प्राप्त 21 फिंगर प्रिन्ट, 21 आधार कार्ड की प्रतियां, दो चैक बुक और कई आधार कार्ड तथा पेन कार्ड बरामद हुए हैं।

Exit mobile version