Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

9वें मुहर्रम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, दम घुटने से छह की मौत

Muharram

Muharram

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध के रोहरी में 9वें मुहर्रम (Muharram) के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग बेहोश बताए जा रहा है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक बेहोश लोगों आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।  वहीं मृतकों को तालुका अस्पताल ले जाया गया।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक रोहरी में संकरी गलियां हैं। इन दिनों मौसम भी उमस भरा है, इस वजह से वहां हालात और भी ज्यादा खराब हो गए।

मुहर्रम (Muharram) के जुलूस को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में अधिकांश क्षेत्रों में सेलुलर सेवा को निलंबित कर दिया गया है और संवेदनशील क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा भी बाधित कर दी गई है ताकि पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

लोकसभा ने ऊर्जा संरक्षण संशोधन विधेयक को मंजूरी दी

वहीं रोहरी में हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। लोग यहं वहां भागने लगे।इसी दौरान 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए।

Exit mobile version