Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

50 लाख की स्मैक के साथ छह मादक तस्कर गिरफ्तार

बरेली पुलिस इन दिनों स्मैक तस्करों पर कहर बनकर टूट रही है। बरेली में पुलिस अब तक पांच करोड़ से अधिक की स्मैक, अफीम, चरस बरामद कर चुकी है। फरीदपुर पुलिस ने बुधवार को छह तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 480 ग्राम स्मैक और कई गाड़ियां बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख बताई जा रही है।

बरेली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान छेड़ रखा है। एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आज फरीदपुर पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 480 ग्राम स्मैक और कई गाड़ियां बरामद हुई है। पुलिस को तस्करों के पास से 27 हजार रुपये भी मिले हैं। पिछले एक महीने में करीब 5 करोड़ रुपये से अधिक की स्मैक, चरस और अफीम पकड़ी जा चुकी है।

सीओ फरीदपुर राजकुमार मिश्रा ने बताया कि तस्करों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तस्करों को पकड़ा जा रहा है, फिर तस्करों के सहयोगियों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। पुलिस ने आज वहार अली पुत्र मो० अली, निवासी मोहल्ला ऊंचा कस्बा व थाना फरीदपुर, अतहर अली पुत्र अफसर अली, निवासी ग्राम पढेरा, थाना फतेहगंज पूर्वी, नबाज अली पुत्र मो० अली, निवासी मोहल्ला ऊंचा कस्बा व थाना फरीदपुर, मुर्शीद अली पुत्र मंसूर अली, निवासी ग्राम पढेरा, थाना फतेहगंज पूर्वी, रहमत अली पुत्र हमसर अली, निवासी ग्राम बेहरा, थाना फरीदपुर, कासिम पुत्र सहीद, निवासी मोहल्ला ऊंचा, फरीदपुर को रहपुरा से गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से कुल 480 ग्राम स्मैक, सात अदद मोबाईल फोन, 23730/- रूपये की नगदी, एक ब्रेजा कार, एक स्विफ्ट कार, एक स्कूटी व तीन मोटर साईकिल बरामद की गयी।

Exit mobile version