ओडिशा के कालाहांडी जिले के करलापट वन्यजीव अभयारण्य में एक जलाशय के नजदीक एक और हथिनी मृत पाई गई। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस महीने 14 दिन के भीतर करलापट वन्यजीव अभयारण्य में पांच हथिनी और हाथी के एक बच्चे की मौत हुई है। साल 2018 की गणना के अनुसार अभयारण्य में 17 हाथी मौजूद थे।
अवैध शराब के दस कारोबारी गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद
कालाहांडी के दक्षिणी संभाग के संभागीय वन अधिकारी अशोक कुमार और उनकी टीम तथा पशु चिकित्सक इस क्षेत्र में निगरानी के उद्देश्य से जुटे हैं। अधिकारी ने बताया कि हाथियों की मौत हेमरिज सेप्टीसीमिया की वजह से हुई।