Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बोलेरो और ट्रक से आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के 5 लोगों समेत छह की मौत

chitrakoot road accident

chitrakoot road accident

चित्रकूट। जनपद में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी की तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे (Road Accident) में 6 लोगों की मौत हो गई है वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए चित्रकूट के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर प्रयागराज रेफर किया गया है। मामला झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रैपुरा थाना क्षेत्र के कस्बे का है जहां मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गुलगंज गांव के रहने वाले जमुना अहिरवार (42) अपने परिवार के साथ बोलेरो गाड़ी से प्रयागराज अस्थि विसर्जन करने के लिए गए थे। प्रयगराज से वापस लौटते समय रैपुरा कस्बे के पास कर्वी की तरफ से आ रहे डंफर ट्रक से उनकी आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो में सवार सभी लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां उनकी हालत देखकर जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने 6 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि कर दी। 5 घायलों में से 2 की हालत ज्यादा नाजुक होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है और अन्य 3 का इलाज जिला अस्पताल में हीं किया जा रहा है।

मृतको में शामिल हैं-

1- नन्हें उम्र- 65 वर्ष
2- हरिराम उम्र- 45 वर्ष
3- मोहन उम्र- 45 वर्ष
4- रामू- उम्र 45 वर्ष
5- मांगना- उम्र 65 वर्ष
6- रामस्वरूप यादव

सीएम योगी ने शोक संवेदना व्यक्त किया

वही घटना का संज्ञान सीएम योगी ने लिया है और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियो को मौके पर पहुंचकर घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। इस भीषण सड़क हादसे (Road Accident) के मामले में चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि हादसे का प्रथम दृष्टया कारण बोलेरो गाड़ी के चालक को नींद आना लग रहा है जिससे वह दूसरी तरफ जाकर ट्रक से भिड़ गई। घटना की जांच की जा रही है आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version