बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला मार्ग पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक ट्रक से कार की टक्कर (Collision) हो गई। इस हादसे में कार सवार दो मासूम सहित छह लोगों की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने शनिवार को बताया कि शवों की शिनाख्त सोनू शाह (28), सुजावती (25), रवि शाह (18), खुशी (13), रुचिका (06) और दिव्यांशु (04) के रूप में हुई है। ये सभी मूलरूप से देवरिया जिले के रहने वाले थे, लेकिन कुछ सालों से उत्तराखंड के लालकुआं क्षेत्र में रह रहे थे।
कार सवार सभी लोग शुक्रवार को लालकुआं से अपने पैतृक गांव देवरिया के चकरहवा के लिए निकले थे। इसी दौरान एक ट्रक से उनकी कार में टक्कर (Collision) हो गयी। कार सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मरने वालों में दाे बच्चे सहित छह लोग हैं। एक मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त की गई।