हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapud) जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कैमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में बॉयलर फटने (boiler explosion) से छह लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
यह घटना हापुड़ जिले के पुलिस थाना धौलाना औद्योगिक क्षेत्र की है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।
घाटी न छोड़ें… मौलवियों की कश्मीरी पंडितों से अपील, 32 साल बाद एक सुर में बोला कश्मीर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मृतकों के परिजनों के लिए शोक संवेदना जताई है। साथ ही अधिकारियों को इस घटना पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाए और उनका समुचित इलाज कराया जाए।