Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हंडिया-राजा तालाब खंड के छह-लेन चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण प्रधानमंत्री ने किया

PM Modi in Varanasi

PM Modi in Varanasi

वाराणसी। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एकदिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हंडिया-राजा तालाब खंड के छह-लेन चौड़ीकरण कार्य की लोकार्पण किया। कोरोना वायरस महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पहली बार अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र काशी में पधारे। गौरतलब है कि हंडिया-राजा तालाब मार्ग का चौड़ीकरण एक जरूरी योजना है। यह योजना दो प्राचीनतम और पवित्र नगरों को आपस में जोड़ता है।

पीएम मोदी ने किया काले चावलों का जिक्र, जानिए इसकी खेती के बारे में

अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के एकदिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हंडिया-राजा तालाब खंड के छह—लेन चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया। कोविड—19 महामारी के बीच पहली बार काशी आये प्रधानमंत्री ने खजूरी गांव में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो के हंडिया-राजा तालाब खंड का छह-लेन चौड़ीकरण कार्य राष्ट्र को समर्पित किया। गौरतलब है कि हंडिया-राजा तालाब मार्ग का चौड़ीकरण एक बेहद महत्वपूर्ण परियोजना है, जो दो प्राचीनतम एवं पवित्र नगरों-प्रयाग (प्रयागराज) तथा काशी (वाराणसी) को आपस में जोड़ती है।

PM मोदी ने कहा- नए कृषि सुधारों से किसानों को दिए नए विकल्प और कानूनी संरक्षण

यह राजमार्ग स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना-एक (दिल्ली-कोलकाता गलियारे) का भी प्रमुख भाग है। पूर्व में, प्रयागराज से वाराणसी के बीच यात्रा में लगभग साढ़े तीन घंटे का समय लगता था। इस परियोजना के कारण यह दूरी मात्र डेढ़ घंटे में पूरी की जा सकेगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गत दो नवम्बर को पूरी हुई कुल 72.644 किलोमीटर की इस परियोजना की लागत 2,447 करोड़ रुपए है। प्रधानमंत्री ने इससे पहले, इसी माह डिजिटल माध्यम से वाराणसी की 614 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया था।

Exit mobile version