बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के चिकुरबत्ती-पुसबाका के पास वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में छह नक्सली मार गिराए गए हैं। छह नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार, बासागुड़ा में नक्सलियों (Naxalites) द्वारा होली के दिन तीन ग्रामीणों की हत्या किए जाने के इनपुट पर DRG, CRPF और कोबरा के जवानों की संयुक्त टीम तलाशी अभियान में जुटी थी। नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के साथ मुठभेड़ हुई है।
पटना से मुंबई जा रही होली स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में लगी आग, कूदकर यात्रियों ने बचाई जान
मारे गए नक्सलियों (Naxalites) के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने कहा कि बासागुड़ा थाना इलाके के चिपुरभट्टी के में तालपेरू नदी के किनारे यह मुठभेड़ हुई। फिलहाल इलाके में जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।