Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छह सीनियर IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

Transfer

Transfer

राज्य सरकार ने देर रात छह वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें चार डीजी रैंक और दो एडीजी रैंक अधिकारी शामिल हैं।

शासन ने डीजी गोपाल लाल मीण को मानवाधिकार आयोग से हटाकर सीबीसीआईडी का डीजी बनाया है। आनंद कुमार जेल प्रशासन एवं सुधार सेवायें का पद को संभालते हुए फायर सर्विस के डीजी पद का भी कार्यभार संभालेंगे।

इसी तरह राजेन्द्र पाल सिंह को ईओडब्ल्यू के डीजी से प्रशिक्षण निदेशालय का डीजी के पद पर नई तैनाती दी गयी है। प्रशिक्षण निदेशालय के डीजी सुजान वीर सिंह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उसके बाद राजेंद्र पाल सिंह डीजी प्रशिक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा से फायर सर्विस का चार्ज ले लिया गया है और ईओडब्ल्यू का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।

खड़े कंटेनर में घुसी कार, पांच लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

इसके अलावा एडीजी स्तर के जिन दो अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें भर्ती बोर्ड में एडीजी रेणुका मिश्रा को एसआईटी का एडीजी और सीबीसीआईडी में एडीजी आरके स्वर्णकार को भर्ती बोर्ड में एडीजी के पद पर नई तैनाती दी गयी है।

Exit mobile version