Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वाहन चोरों के अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफ़ाश, 31 कार बरामद

arrested

arrested

रायबरेली। एसओजी और रायबरेली पुलिस ने वाहन चोरों के एक अंतर्जनपदीय गिरोह का का पर्दाफाश हुआ है। प्रदेश के अन्य कई जिलों से चोरी की गई 31 कारें भी बरामद की गईं हैं। गिरोह के छह चोरों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है, जबकि गिरोह के कई सदस्य अभी भी फ़रार हैं। पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है।

गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि शहर के गोरा बाजार मैदान के पास से 31 गाड़िया खड़ी थी जो कि बरामद की गईं हैं। ये सभी कारें लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा और हरदोई से चोरी की गईं थीं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोर इन गाड़ियों के चेचिस और इंजन नंबर बदल कर कार सेल करने वालों को बेच देते थे।

उन्होंने बताया कि गाड़ियों को बेचने में होशियारी यह बरती जाती थी कि जो टोटल लॉस की गाड़ियां होती थी उन्हीं के नंबर इन गाड़ियों में लिखा दिए जाते थे। गाड़ी के जाली कागजात भी तैयार करा कर इन्हें बेचा जाता था। कागजात भी हुबहू असली की तरह होते थे।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार छह चोर पकड़ लिए गए, जिनमें बस्ती जिले के मोरैया पोस्ट पोखरा निवासी संतोष कुमार, सीतापुर के चौव्वा बेगमपुर पोस्ट बसारा थाना महोली निवासी प्रिंस मिश्रा, हरदोई जिले के धर्मापुर थाना बेहटा गोकुल निवासी राजीव कुमार सिंह, संत कबीर नगर के भदाह थाना खलीलाबाद निवासी अब्बास, बहराइच के भंडारा थाना कैसरगंज निवासी नूरुल अंसार और गोरखपुर के जदू पट्टी थाना सिकरीगंज निवासी कमालू शामिल है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है जिससे अन्य बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Exit mobile version