प्रतापगढ़। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र के आधा दर्जन शातिर बदमाशों को बुधवार को अपर जिला मजिस्ट्रेट त्रिभुवन विश्वकर्मा ने आगामी छः माह के लिए जिला बदर (Jila Badar) किये जाने का निर्देश दिया है।
लालगंज कोतवाली के ग्राम बख्तावर का पुरवा खण्डवा के धनी सरोज पुत्र कल्लू सरोज व राजू सरोज पुत्र देवता सरोज, ग्राम खण्डवा के अनुज तिवारी पुत्र रामचन्द्र तिवारी व हिमांशू तिवारी पुत्र रमेश चन्द्र तिवारी, थाना मानधाता ग्राम रामनगर के राजकुमार पुत्र ननकूराम तथा थाना मानिकपुर ग्राम देहगरी जमालपुर के पंचम यादव पुत्र घेराऊ यादव को जनपद की सीमा से छः माह के लिए जिला बदर किया है।