फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने बुधवार को डकैती की योजना बनाते हुए छह शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरे मैनपुरी के हैं और वह दिल्ली, आगरा आदि स्थानों पर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ कार्यवाही कर इन्हें जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष मक्खनपुर महेश सिंह विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर बिल्टीगढ़ पुल के पास बनी दुकानों के पीछे छिपकर डकैती की योजना बना रहे छह शातिर अभियुक्तों महावीर पुत्र लालाराम, मान सिंह पुत्र करन सिंह, चन्दन पुत्र रामदास, अमरेश उर्फ प्रधान पुत्र जाहर सिंह, गन्ठा पुत्र सुन्दर सिंह निवासीगण रेलवे स्टेशन गिहार कालोनी थाना भोगांव मैनपुरी व कुन्दन पुत्र किशनपाल निवासी निकट बस अड्डा गिहार कालोनी थाना कोतवाली मैनपुरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चार तमंचा, कारतूस, एक चाबी का गुच्छा आदि सामान बरामद किया है।
थानाध्यक्ष के अनुसार इस गिरोह का सरगना महावीर है, जिसने पूछताछ में बताया कि हम लोगों ने दिल्ली, आगरा, मैनपुरी में चोरी व लूटपाट की घटनायें पूर्व में की है तथा जेल भी गये हैं।
हम लोग बसों मे चढ़ते उतरते वक्त तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सवारियों को आगे पीछे से कवर कर धक्का मुक्की करते हुए सवारियों की पर्स व रूपये-पैसे की चोरी कर लेते हैं तथा जगह-जगह घटनाएं करते है।
आज हम लोगों की बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है।