Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस की सक्रियता से छह शातिर चोर गिरफ्तार

Arrested

arrested

प्रयागराज। धूमनगंज पुलिस ने छह शातिर चोरों को पकड़ा (Arrested) है। पकड़े गए लोगों के पास से सोने के आभूषणों के अलावा चोरी की बंदूक और कारतूस भी बरामद हुई हैं। ये लोग रात के अंधेरे में घर में घुसते थे और सारा मंहगा सामान पार कर देते थे, जबकि तीन वांछित अभी फरार हैं।

उक्त क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से धूमनगंज थाने के इंस्पेक्टर राजेश मौर्या ने मुखबिरों का जाल बिछाया तो चोरों के इस गैंग को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए लोगों में अनिल कुमार, नारंगी कुमार, राजेन्द्र पासवान, नीरज पासी, किशन लाल और सुशील कुमार हैं। सभी धूमनगंज के आसपास के ही रहने वाले हैं। ये आधी रात के बादघरों में चोरी करते थे। चोरी से पहले ये लोग उस घर की रेकी भी करते थे।

एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक इनसे पूछताछ की जा रही है, जिससे कई वारदातों से पर्दा उठ सकता है। बताया कि इनमें सुशील कुमार सोनार है, जो चोरी के आभूषणों को खरीदता था। उन्होंने बताया कि अभी तीन वांछित फरार हैं, जिन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

धूमनगंज पुलिस के अनुसार इनके कब्जे से चोरी की एक लाइसेन्सी डीबीबीएल बंदूक 12 बोर, तीन कारतूस 12 बोर, 50 ग्राम गला हुआ सोना (कीमत करीब 02 लाख 50 हजार रुपये), तीन सोने की अंगूठी, तीन पायल (सफेद धातु), एक चैन (सफेद धातु), तीन जोड़ी बाली, तीन अंगूठी, एक मंगलसूत्र, दो कील (पीली धातु) व 39,800 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

Exit mobile version