गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र पुलिस की टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
महाराष्ट्र पुलिस यहां हत्या के एक मामले में एक युवक से पूछताछ करने आई थी। उसी दौरान आरोपित व अन्य लोगों ने पुलिस पर हमला किया था।
पुलिस अधीक्षक नगर (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र पुलिस नंद ग्राम में हत्या के एक मामले को लेकर अंकित नाम के युवक से पूछताछ करने पहुंची थी। जब पुलिस पूछताछ कर रही थी तभी अंकित, उसके परिजनों व पड़ोसियों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में उनके आवास पर पुलिस की छापेमारी
अचानक हुए इस हमले से पुलिसवालों को कुछ समझ नहीं आया और वह भाग खड़े हुए। हमलावरों ने महाराष्ट्र पुलिस कर्मियों की निजी गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। महाराष्ट्र पुलिस के इंस्पेक्टर ने इस सम्बंध में थाना गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।