Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छ्ह वर्षीय बच्ची का अपहरण कर आरोपी ने लगाए पोस्टर, लिखी ये बात…

kidnapped

kidnapped

फिरोजाबाद जनपद के नगला सेंदलाल गांव में मंगलवार सुबह घर से बाहर निकली छह वर्षीय बच्ची रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई।

परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन जब बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इस बीच बालिका के मकान पर एक पोस्टर लगा हुआ दिखा जिसमें बालिका की बहन से शादी का प्रस्ताव नहीं मानने पर उसके अपहरण की धमकी दी गई है।  पुलिस क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद बलदेव सिंह ने परिजनों से बातचीत कर घटनास्थल का मुआयना किया।

उन्होंने बताया,   छह वर्षीय बालिका मंगलवार सुबह अपने घर से बाहर निकली थी, तभी वह लापता हो गई। पोस्टर के बारे में पुलिस तहकीकात में जुटी है।

हाईकोर्ट ने डीएम रायबरेली को लगायी लताड़, कहा- कोर्ट के आदेश को बहुत हल्के में ले लिया

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार शादीशुदा पवन नाम का युवक बालिका की बहन से शादी करना चाहता है। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी है।  पोस्टर लिखने वाले और लगाने वाले व्यक्ति के बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Exit mobile version