हमीरपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में कुएं की खुदाई में एक युवक का कंकाल मिला है। इस घटना में मृतक की पत्नी, भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव निवासी वैदेही शरण लोधी (45) पुत्र प्रताप लोधी दिल्ली में मजदूरी करने गया था। ये कुछ माह पहले अपने गांव आया था। पिछले माह 05 अक्टूबर को किसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ था। विवाद के बाद अचानक ये गायब हो गया था। मृतक की मां राजरानी लोधी की तहरीर पर पुलिस ने धारा-364 आईपीसी के तहत एफआईआर अज्ञात के खिलाफ दर्ज की।
शक के आधार पर मृतक के घर के पास बने कुएं की खुदाई देर रात पुलिस ने शुरू कराई। सीओ भी मौके पर पहुंचे। खुदाई के दौरान आज कुएं के अंदर मिट्टी में मृतक का कंकाल मिला जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जाता है कि हत्या के बाद शव कुएं में फेंककर कुएं को मिट्टी डालकर पाट दिया गया था।
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने आज दोपहर बताया कि वैदेही शरण लोधी का एक माह पहले अपने भाई, पत्नी और साले से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद यह लापता हो गया था। बताया कि मामले की जांच के आधार पर मृतक के भाई बबलू और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होगा।
सरीला क्षेत्र के सीओ विवेक यादव ने बताया कि यह घटना अवैध सम्बन्ध को लेकर हुई है जिसमें मृतक की पत्नी शिवकुमारी और भाई बबलू को हिरासत में लिया गया है। बताया कि घटना की जांच जारी है।