Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्दियों में बढ़ जाता हैं स्किन का कालापन, इन तरीकों से पाएं निखरी त्वचा

Glowing Skin

glowing skin

सर्दियों का मौसम जारी हैं जहां अपनी सेहत के साथ ही स्किन का भी खास ख्याल (Winter Skin Care tips) रखने की जरूरत पड़ती हैं। देखा जाता है कि सर्दियों के दिनों में रूखेपन के साथ स्किन का कालापन भी बढ़ने लगता हैं और निखार खोने लगता हैं।

इसका मुख्य कारण बनता हैं त्वचा का डीहाइड्रेट होना क्योंकि सर्दियों में पानी कम ही पीने में आता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि शरीर में पानी की कमी ना होने दे। इसी के साथ ही आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से अपनी स्किन का कालापन दूर करते हुए फिर से त्वचा को निखार दिया जा सकता हैं।

इन्हें आजमाकर अपनी त्वचा की सुंदरता को आसानी से बढ़ाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में…

नारियल पानी

नारियल पानी का इस्तेमाल करने से भी सर्दियों में चेहरे के निखार को बरकरार रहने में मदद मिलती है। और इसके इस्तेमाल के लिए आप नारियल पानी को रुई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। और ऐसा रात को सोने से पहले करें, फिर सुबह उठकर साफ़ पानी से मुँह धो लें।

निम्बू का रस और गुलाबजल

निम्बू का रस प्राकृतिक क्लींजिंग एजेंट का काम करता है। ऐसे में निम्बू के रस को एक कटोरी में निकल लें और उसमे कुछ बूंदें गुलाबजल की मिलाएं। उसके बाद इस मिक्सचर को रुई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। ऐसा आप रात को सोने से पहले करें और सुबह उठकर चेहरे को धो लें। ऐसा करने से भी आपको सर्दियों में चेहरे के कालेपन की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी।

बादाम तेल

सर्दियों में रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर बादाम तेल लगाएं। और सुबह उठकर पानी से चेहरे को धो लें। ऐसा करने से भी सर्दियों में आपके चेहरे की ख़ूबसूरती को बरकरार रहने में मदद मिलती है।

मलाई और हल्दी

आधा चम्मच हल्दी पाउडर में मलाई मिलाएं और इसे अच्छे से मिक्स कर दें। अब इसे फेस मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं और बीस मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो दें ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें। ऐसा करने से आपको सर्दियों में चेहरे को गोरी और निखरी हुई रहने में मदद मिलेगी।

आलू का रस

आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें और उसके बाद इस रस को रुई की मदद से तीन से चार बार चेहरे पर लगाएं और चेहरे को सूखने के लिए छोड़ दें। उसके बाद जैसे ही आपकी स्किन आलू के रस को अच्छे से सोख लें। उसके बाद नोर्मल या फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

एलोवेरा जैल

चेहरे से जुडी हर एक समस्या के समाधान के लिए एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करने बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा जैल के इस्तेमाल के लिए आप एलोवेरा जैल के ताजे पत्ते को तोड़कर उसके साइड के हिस्सों को काट दें और उसके बाद बीच में से एलोवेरा के पत्ते को काटें। फिर एलोवेरा जैल से चेहरे की मसाज करें और चेहरे को जब तक ऐसे ही छोड़ दें जब तक की चेहरे की स्किन जैल को अच्छे से सोख नहीं लें। उसके बाद साफ़ पानी से चेहरे को धों लें ऐसा रोजाना करें क्योंकि ऐसा करने से आपको सर्दियों में भी अपने चेहरे को ग्लोइंग बने रहने में मदद मिलेगी।

पपीता

पपीते के कुछ टुकड़े लेकर उन्हें अच्छे से पीस लें अब उसमे कुछ बूंदे गुलाबजल की मिलाएं और इसे मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं। उसके बाद चेहरे को दस से पंद्रह मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। और फिर चेहरे को साफ़ पानी से धो लें। यह नुस्खा भी सर्दियों में आपके चेहरे को निखरा हुआ रहने में मदद करता है।

ब्लैक टी

सर्दियों में चेहरे के कालेपन की समस्या को दूर करने का सबसे बेहतरीन उपाय ब्लैक टी है। इसके इस्तेमाल के लिए आप थोड़ी सी ब्लैक टी बनाएं। और उसे ठंडा करके रुई की मदद से तीन से चार बार अपने चेहरे पर लगाएं और उसके बाद चेहरे को सूखने के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को धो दें ऐसा रोजाना करें, ऐसा करने से आपको जरूर फायदा मिलेगा।

Exit mobile version