Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तरबूज से आपकी स्किन खिल उठेगी, मिनटों में बनकर तैयार होगा ये फेस पैक

Watermelon Face Pack

Watermelon Face Pack

गर्मी के मौसम में हमारी स्किन डल, बेजान और मुरझा जाती है। अगर आप भी इन परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आपके लिए एक बेहद असरदार नुस्खा लेकर आये हैं। दरअसल आपकी स्किन की खोई हुई नमी को वापस दिलाने में तरबूज (Watermelon) बेहद फायदेमंद है। जी बिलकुल आपको यह जानकर हैरानी होगी लेकिन पानी से भरपूर यह फल आपकी सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसके सेवन से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। ऐसे में अगर आप गर्मियों में त्वचा से जुड़ी समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो तरबूज का फेस पैक (Watermelon Face Pack) ज़रूर आज़माएं।

तरबूज फेस पैक (Watermelon Face Pack) लगाने के फायदे

तरबूज में विटामिन ए और विटामिन सी पाया जाता है, जो झुर्रियों से राहत दिलाता है। दरअसल इसमें लाइकोपिन पाया जाता है जो त्वचा की गलोइंगनेस को बनाए रखता है। पानी से भरपपोर होने की वजह से यह चेहरे को अंदर से क्लीन करके सारी गंदगी को बाहर निकालता है। साथ ही स्किन को अंदर से मॉइश्चराइज करता है। तरबूज का फेस पैक लगाने से रिंकल, डार्क स्पॉट, टैनिंग जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है।

तरबूज का फेस पैक (Watermelon Face Pack) के लिए सामग्री

– तरबूज का पल्प दो से तीन चम्मच

– शहद एक चम्मच

– बेसन एक चम्मच

– हल्दी आधा चम्मच

फेस पैक (Watermelon Face Pack) बनाने की विधि

– बसे पहले एक बाउल में तरबूज का पल्प निकाल लें। इसके बीज को भी निकाल दें।

– तरबूज के पल्प में एक चम्मच शहद, चुटकीभर हल्दी और 1 चम्मच बेसन मिलाकर पेस्ट तैयार करें। पेस्ट में लम्स न पड़ने दें।

– अब चेहरे पर यह मास्क लगा लें।

– 15 मिनट बाद जब पेस्ट सूख जाए तो नॉर्मल पानी से अपना स्किन धोएं।

– फेस पैक हटाने के बाद चेहरे को मॉइश्चराइज करें।

– इस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार ज़रूर आज़माएं, ऐसा करने से आपका चेहरा रुई के फाहे की तरह मुलायम हो जाएगी।

Exit mobile version