Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मेकअप में फेस प्रीमर का करें इस्तेमाल, स्किन करेगी ग्लो

Spots

Remedies to remove spots from face

पार्टी में जाना हो या डेट पर मेकअप करने के लिए फेस प्राइमर की जरूरत तो पड़ती ही है। यह न केवल आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाता है, बल्कि मेकअप को भी एक स्मूद लुक देता है, लेकिन कई बार महिलाएं सस्ते के चक्कर में खराब प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लेती हैं, जो चेहरे के लिए नुकसानदेह होता है, इसके लिए आप इसे घर पर भी आसानी से बना सकती हैं। जी हां आप कुछ चीजों की मदद से फेस प्राइमर (Face Primer) को घर पर भी बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसको बनाने की आसान विधि-

पहला तरीका-

-सामग्री- एलोवेरा जूस या जेल (2 टेबलस्पून)
-सनस्क्रीन लोशन (2 टेबलस्पून)
-फाउंडेशन पाउडर या लोशन (1 टेबलस्पून)

प्राइमर (Face Primer) बनाने की विधि

– सबसे पहले एक एयर टाइट कंटेनर लें।
– उसमें सनस्क्रीन लोशन, एलोवेरा जेल या जूस को डाल कर मिलाएं।
– अब उसमें फाउडेशन डालें और सभी चीजों को एक स्टिक की मदद से अच्छे से मिलाएं।
– जब स्मूद सा पेस्ट बन जाए तो इसका मतलब आपका प्राइमर बन कर तैयार है।
– ऑयली स्किन होने पर आप इसमें थोड़ा सा विच हेजल मिक्स कर सकते हैं।

दूसरा तरीका-

ग्लिसरीन (1 टेबलस्पून)
मॉइश्चराइजर (1/2 टेबलस्पून)
पानी (3 टेबलस्पून)
स्प्रे बॉटल (1)

प्राइमर (Face Primer) बनाने की विधि-

– सबसे पहले ग्लिसरीन और पानी डाल कर अच्छे से मिक्स करें।
– अब इसमें मॉइश्चराइजर डालें।
– इसे स्किन या चम्मच से अच्छे से मिलाते हुए सॉल्यूशन तैयार कर लें।
– तैयार मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भरें।
– इसे फ्रिज में रखकर 1 हफ्ते तक स्टोर कर सकते हैं।

Exit mobile version