Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में चल रहा था स्लाटर हाऊस, दो महिला समेत चार आरोपी फरार

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

मुरादाबाद। मंगलवार को थाना गलशहीद पुलिस ने छापेमारी कर घर में चल रहे स्लाटर हाऊस (Slaughter house) का खुलासा किया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर सिर कटा गौवंश बरामद किया। मौके पर गौकशी कर रहे दो महिला समेत चार आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।

एसएचओ गलशहीद लोकेंद्र ने बताया कि एसआई योगेश वालियान गश्त पर थे। उसी दौरान सूचना मिली की पक्का बाइग इलाके में एक घर के अंदर गाय काटी जा रही है। जिसके बाद एसआई योगेश कुमार ने सिपाही रबित, विनित, रवि, पंकज आदि को साथ लेकर पक्का बाग डगर वाली मस्जिद के पास स्थित अनवर उर्फ तन्नू उर्फ तनवीर के घर में छापेमारी कर दी।

घेराबंदी कर पुलिस तनवीर के दवाजे पर पहुंची और दरवाजा खोलने को कहा तो अंदर गाय काट रहे आरोपित जीने के रास्ते छत पर चढ़कर पड़ोसियों की छत से होते हुए भाग निकले। पुलिसकर्मियों ने पीछा किया लेकिन आरोपित पकड़ में नहीं आए। बाद में पुलिस ने घर के अंदर देखा तो आंगन में एक काले रंग की गाय पड़ी थी, जिसकी गर्दन कटी हुई थी। मौके पर बड़ी मात्रा में खून फैला हुआ था। पास ही खून से सनी छुरी, कुल्हाड़ी और पशुवध के अन्य उपकरण बरामद किए गए।

मौके पर ही पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर जांच पड़ताल कराया। बाद में मरी हुई गाय को नगर निगम की जेसीबी से गड्ढा खोदकर गड़वा दिया गया।

इस मामले में एसआई योगेश कुमार मलिक की ओर से कटघर थाने में तहरीर दी गई। थाना गलशहीद एसओ लाकेंद्र त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित अनवर उर्फ तन्नू उर्फ तनवीर, उसके भाई फैसल, तनवीर की पत्नी और बहन के खिलाफ गौ हत्या निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर तलाश की जा रही है।

Exit mobile version