Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शताब्दी समारोह में उमड़ा जनसैलाब, पीएम व सीएम के भाषणों पर लगे जय श्रीराम के नारे

chauri-chaura

chauri-chaura

गोरखपुर। चौरी चौरा महोत्सव को लेकर जिलाविद्यालय निरीक्षक और बीडीओ सरदारनगर की अगुवाई में एक प्रभात फेरी गंगा प्रसाद इंटर कालेज परिसर से निकाली गयी जो पूरे मुंडेरा बाजार नगर से होते हुए शहीद स्मारक पहुंची। इस प्रभात फेरी में एन.सी.सी., एनएसएस, सेंटर एकेडमी चौरी चौरा, सेंट्रल पब्लिक एकेडमी भाऊपुर, लेडी प्रसन्न कौर इंटर कालेज बसडीला, गंगा प्रसाद और महादेव इंटर कालेज चौरी चौरा सहित कई अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।

इस दौरान बच्चे चौरी चौरा के वीर सपूत अमर रहें, 4 फरवरी जिंदाबाद और स्वतंत्रता सेनानियों के नारों से पूरे माहौल को राष्ट्रभक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के शुभारम्भ के बाद राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम का गान हुआ। जिसमे मुख्यमंत्री सहित उपस्थित जनसमूह ने एक साथ वन्देमातरम से पूरे परिसर को आलोकित कर दिया। यह वन्देमातरम कल से ही हर जगह गाया जा रहा है जो विश्वरिकार्ड कायम किया है। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया।

समारोह में फरूवाही नृत्य और नाट्य मंचन ने बांधा शमां

चौरी चौरा महोत्सव के दौरान शहीद स्मारक चौरी चौरा पर राम ज्ञान यादव ग्रुप  के कलाकारों  द्वारा फरूवाही नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे स्थानीय लोगों ने खूब सराहा इस दौरान नाट्य मंचन के द्वारा चौरीचौरा कांड को कलाकारों ने प्रस्तुति के माध्यम से सन 1922 की घटना को जीवंत इस दौरान स्थानीय लोग मंत्रमुग्ध होकर के कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे।

चौरीचौरा के लोगो ने देश के लिए अपने सपनों को आहुति किया : पीएम मोदी

शताब्दी बर्ष समारोह मे उमड़ा जनसैलाब

चौरीचौरा शताब्दी बर्ष समारोह मे गुरूवार स्थानीय लोगो की भारी भीड उमड़ी थी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व योगी के भाषण के दौरान खूब लगे जय श्रीराम के नारे । मुख्यमंत्री के जाने के शहीद स्मारक परिसर मे स्थानीय लोगो का मेले जैसा भीड लगा हुआ था । हर कोई शहीद स्मारक मे मोबाइल से जगह जगह सेल्फी लेते दिखे । चार फरवरी पर इससे पहले इतनी भीड कभी नही देखने को मिला था ।इतना ही नही शहीद स्मारक को दुलहन की तरह सजाया गया । स्मारक मे चारो तरफ फौबारा चला रहा था ।

शहीद स्मारक मे किया गया दीप उत्सव

शहीद स्मारक चौरीचौरा मे गुरूवार को शाम ढलते ही स्मारक पर क्षेत्रीय पर्यटन अघिकारी रविन्द्र कुमार के द्वारा दीप उत्सव मनाया गया । इस अवसर स्थायी लोगो ने पूरे स्मारक मे दीपक जला कर चौरीचौरा कांड के दीप सपूतो को श्रद्धांजलि दी ।

Exit mobile version