नई दिल्ली। सुस्त वैश्विक संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार (Share Market) आज सपाट होकर कारोबार करता नजर आ रहा है। बाजार में बुधवार के कारोबार की शुरुआत पॉजिटिव नोट के साथ हुई, लेकिन 20 मिनट के कारोबार के बाद ही बिकवाली के दबाव की वजह से शेयर बाजार (Share Market) फ्लैट होकर कारोबार करने लगा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स (Sensex) ने आज 201.46 अंक की बढ़त के साथ 54,254.07 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बाजार (share market) में लिवाली का ट्रेंड बनता नजर आया। कारोबार शुरू होने के बाद पहले 20 मिनट में ही सेंसेक्स 326.98 अंक की उछाल के साथ 54,379.59 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स भी नीचे लुढ़कने लगा।
बिकवाली के दबाव की वजह से सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स करीब 40 अंक गिरकर लाल निशान में 54,016.46 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में मामूली खरीदारी भी हुई। इस खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक दोबारा हरे निशान में आकर कारोबार करने लगा। लगातार जारी खरीद बिक्री के भी शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 22.22 अंक की मजबूती के साथ 54,074.83 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज पॉजिटिव नोट के साथ 71.20 अंक की बढ़त लेकर 16,196.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई हल्की फुल्की खरीदारी के कारण निफ्टी थोड़ी देर में ही 98.20 अंक की तेजी के साथ 16,223.35 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से निफ्टी भी तेजी से नीचे की ओर गिरने लगा।
ड्राइवर की नींद बनी काल, ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, चार की मौत
बिकवाली के दबाव की वजह से सुबह 10 बजे से थोड़ी देर पहले निफ्टी लाल निशान में गिरकर 16,114.30 अंक के स्तर तक आ गया। हालांकि इसके बाद हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक दोबारा हरे निशान में आने में सफल हो गया। बाजार में जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 8.20 अंक की मजबूती के साथ 16,133.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अभी तक के कारोबार में आईटी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थ केयर, मेटल, ऑयल एंड गैस तथा एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंकिंग सेक्टर में फिलहाल 0.85 प्रतिशत की तेजी नजर आ रही है।
स्कूल में नरसंहार! ताबड़तोड़ फायरिंग में 18 छात्रों समेत 21 की मौत
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में भी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 210.01 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ 54,262.62 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 50.45 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,186.15 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 236 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिर कर 54,052.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 89.55 अंक यानी 0.55 प्रतिशत कमजोरी के साथ 16,125.15 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।