Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इको कार से बरामद हुई एक करोड़ की स्मैक, चार तस्कर गिरफ्तार

smack recovered

smack recovered

शाहजहांपुर के थाना सेरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में हाइवे पर संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी एक कार से पुलिस को एक करोड़ की स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं, तस्करों का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने सोमवार को बताया कि रविवार को थाना सेरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में हीरो एजेंसी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी एक इको कार से पुलिस को भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने कार में बैठे कलान क्षेत्र के रहने वाले रविकांत मिश्रा, कमलेश शाक्य, पारस गुप्ता व प्रमोद गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि थाना कांट क्षेत्र के गांव कमलनेनपुर निवासी सरोज शाक्य कार का दरवाजा खोलकर भाग गया। चारों तस्कर फरार आरोपी सरोज से स्मैक खरीदते हैं और आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं।

Twitter ने कहा MD थाने नहीं आएंगे, यूपी पुलिस भेजेगी दूसरी नोटिस

एसपी ने बताया कि पुलिस को देख चालक ने कार भगाने का प्रयास किया था। लेकिन पहले से सचेत पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया। जिससे चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।

उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये है। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है और पांच आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंर्तगत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version