भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश मे भाजपा के पक्ष में जनमत तैयार करने के लिये वो पूरी ताकत लगा देंगी ।
अपने गृह जिले जौनपुर में दौरे पर आई श्रीमती द्विवेदी ने कहा “ मुझे पता भी नही था कि मुझे राज्यसभा भेजा जा रहा है। टीवी में खबर चलने से पांच मिनट पूर्व मुझे शीर्ष नेतृत्व द्वारा पता चला कि मुझे राज्यसभा भेजा जा रहा हैं । ”
बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
उन्होंने कहा कि ये सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही सम्भव है कि एक छोटे से कार्यकर्ता को भी सबसे बड़ी संसद में भेज जा सकता है। उन्होंने कहा “ जब पेड़ में फल लगता है तो पेड़ की डाली झुक जाती है उसी तरह मैं भी राज्यसभा में जाने के बाद आज से मैं भी विनम्र हो गई हूं, मेरे मन में किसी के प्रति कोई दुर्भावना नही बची हैं, जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हूं मैं आपसे आशीर्वाद चाहती हूं कि इसमें सफल रहूँ।”
सांसद ने कहा “ मुझे 25 की उम्र में ही विधायक बना दिया था और अब 50 की उम्र तक जाते जाते आप लोगो की कृपा से राजसभा सदस्य बन गई हूँ और ये सब सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही सम्भव है।”