Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्मार्टफोन कंपनियों ने बढ़ाई वारंटी

Smartphone companies extend warranty due to Corona's growing transition

Smartphone companies extend warranty due to Corona's growing transition

देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टेक्नो और आईटेल ने भी अपने स्मार्टफोन की वारंटी को दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। TECNO ने कहा है जिन यूजर्स के फोन की वारंटी 15/04/21 से 15/06/21 के बीच समाप्त हो रही है, उनकी वारंटी अगले दो महीने के लिए बढ़ा दी गई है। इस वारंटी का लाभ आप गूगल प्ले-स्टोर से carlcare एप डाउनलोड करके उठा सकते हैं। इस एप में आपको अपने फोन का IMEI नंबर डालना होगा। बढ़ी हुई वारंटी का लाभ लेने के लिए आपको एप पर 30/06/21 से पहले अप्लाई करना होगा।

ओप्पो स्मार्टफोन की वारंटी
ओप्पो ने भी अपने भारतीय ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए अपने स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस की वारंटी को जून तक बढ़ा दिया है। कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है जो कि +91-9871502777 है। इस नंबर पर मैसेज करके आप सर्विस सेंटर के बारे में रियल टाइम में जानकारी ले सकते हैं।

शाओमी स्मार्टफोन की वारंटी
शाओमी के सभी स्मार्टफोन की वारंटी अगले दो महीने के लिए बढ़ा दी गई है। इसका लाभ शाओमी (एमआई) और रेडमी के सभी स्मार्टफोन यूजर्स को होगा। यदि आपके पास एमआई या रेडमी का कोई स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस है जिसकी वारंटी मई और जून में खत्म हो रही है तो ऐसी डिवाइस की वारंटी दो महीने तक बढ़ा दी गई है।

रियलमी का नया स्मार्टफोन ब्रांड 25 मई को देगा दस्तक

itel ने भी दो महीने बढ़ाई वारंटी
बजट स्मार्टफोन मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाली कंपनी आईटेल ने भी अपने फोन की वारंटी को 60 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। यह वारंटी फीचर फोन और स्मार्टफोन दोनों पर लागू होगी। कंपनी ने कहा है कि जिन फोन की वारंटी 15 अप्रैल से 15 जून के बीच खत्म हो रही है, उनकी वारंटी 2 महीने बढ़ा दी गई है। इस वारंटी का भी लाभ लेने के लिए यूजर्स को CarlCare एप पर 30 जून से पहले अप्लाई करना होगा।

बता दें कि इससे पहले पोको, वीवो, शाओमी और ओप्पो ने भी अपने स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस की वारंटी बढ़ाने का एलान किया है। सबसे पहले पिछले सप्ताह पोको इंडिया ने दो महीने वारंटी बढ़ाने का एलान किया और उसके बाद वीवो, शाओमी और ओप्पो ने भी अपने स्मार्टफोन की वारंटी को बढ़ा दिया है। बता दें कि पिछले साल भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण कई कंपनियों ने स्मार्टफोन की वारंटी को बढ़ाया था।

 

 

Exit mobile version